scorecardresearch
 
Advertisement

गौरव भाट‍िया ने कृषि ब‍िल को बताया दवा, सरदाना बोले- क‍िसान आपको दवाई देने की तैयारी में

गौरव भाट‍िया ने कृषि ब‍िल को बताया दवा, सरदाना बोले- क‍िसान आपको दवाई देने की तैयारी में

किसान आंदोलन के 14वें दिन आज सरकार ने हल निकालने की दिशा में एक कदम आगे बढ़ाया है. किसानों की आशंकाओं को दूर करने के मकसद से सरकार ने एक प्रस्ताव सौंपा है, जिसमें नए कृषि कानून में कुछ संशोधनों और स्पष्टीकरण का सुझाव दिया है. किसानों का इस प्रस्ताव पर मंथन जारी है. अब सवाल उठ रहा है कि क्या सरकार का प्रस्ताव किसानों को मंजूर है या नहीं? आंदोलन खत्म होगा या नहीं? आज दंगल में इसी मुद्दे पर बहस के दौरान बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि सरकार की जो नियत है वो सही है. उन्होंने किसान बिल के बारे में जिक्र करते हुए कहा कि कृषि ब‍िल को दवा बताया. देखें वीडियो.

Farmers' protest entered 14th day today. A draft proposal sent by the Centre was rejected by the farmers who have now threatened to intensify the stir against farm laws. Today in Dangal, BJP spokesperson Gaurav Bhatia backed farm bills. He said that farm bills are 'medicine'. To this, anchor Rohit Sardana said that farmers are preparing to give you 'medicine'.

Advertisement
Advertisement