कृषि कानूनों को लेकर किसानों का प्रदर्शन जारी है. इस बीच भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने उन पार्टियों पर निशाना साधा जो किसान बिल का विरोध कर रही हैं. सीएम योगी ने कहा कि किसानों के मुद्दे पर राजनीति दलों द्वारा वातावरण खराब करने की कोशिश की जा रही है. कांग्रेस नेतृत्व की यूपीए सरकार ने साल 2010-11 में विभिन्न राज्यों को पत्र भेजे थे. उस समय तत्कालीन कृषि मंत्री शरद पवार ने राज्यों को पत्र भेजे थे. उन्होंने उस समय कहा था कि एपीएमसी एक्ट में व्यापक संशोधन की आवश्यकता है और मॉडल एक्ट भारत सरकार तैयार कर रही है. इस वीडियो में देखें और क्या बोले सीएम योगी.
Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath slammed the opposition for misleading the farmers over new agriculture laws. Yogi said, Some political parties are trying to spoil the atmosphere, especially the present stand taken by them on model APMC Act shows their double standards . Watch the video to know what he said.