scorecardresearch
 
Advertisement

Farmers' Protest: 'इतने अहंकार में मत आओ', Modi सरकार पर बरसे Congress नेता Manish Tewari

Farmers' Protest: 'इतने अहंकार में मत आओ', Modi सरकार पर बरसे Congress नेता Manish Tewari

कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों की लड़ाई अब दिल्ली के दायरे से बाहर निकल गई है. आज किसान आंदोलन का 13वां दिन है और कल किसानों और सरकार के बीच छठे दौर की बातचीत भी होनी है. किसान आंदोलन पर अब राजनीति भी तेज हो गई है. एक तरफ बीजेपी कांग्रेस के घोषणा पत्र का हवाला देकर उसपर निशाना साध रही है तो दूसरी तरफ कांग्रेस बीजेपी पर आरोप लगा रही है. किसान आंदोलन पर आजतक से बात की कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने. आजतक से बातचीत के दौरान कांग्रेस नेता ने कहा कि देश के कृषि मंत्री सिर्फ किसानों को नहीं पूरे देश को गुमराह कर रहे हैं. इस वीडियो में देखें और क्या बोले मनीष तिवारी.

The farmers' protest has sparked a debate in political corridors. BJP is targeting Congress whereas Congress is launching attacks on BJP. In an exclusive interaction with AajTak, Congress leader Manish Tewari launched a scathing attack on the Modi government. Congress leader said that along with farmers, Agriculture Minister is misleading the entire nation. He posed some questions on the Modi government. Watch the video.

Advertisement
Advertisement