scorecardresearch
 
Advertisement

Farmers' Protest: किसानों को समझाने सरकार ने लगाया जोर! देखें क्या बोले 3 बड़े मंत्री

Farmers' Protest: किसानों को समझाने सरकार ने लगाया जोर! देखें क्या बोले 3 बड़े मंत्री

सरकार के मंत्री लगातार किसानों से आंदोलन को लेकर अपील कर रहे हैं लेकिन मामला कृषि कानूनों की वापसी पर अटका है. दोनो पक्ष पीछे हटने को तैयार नहीं. किसान डटे हैं और सरकार कानून वापस नहीं लेने पर अड़ी है- आंदोलन जारी है- तो अब आगे क्या? केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने किसानों से एक बार फिर से सरकार के साथ बातचीत करने की अपील की है. केंद्रीय मंत्री गडकरी ने कहा है कि ये किसानों का मुद्दा है और इस पर राजनीति नहीं की जानी चाहिए उन्होंने कहा कि इस सरकार में किसी भी तरह से किसानों के साथ नाइंसाफी नहीं होगी. वहीं राजनाथ सिंह ने भी कहा है कि हम किसानों की बात सुनने को तैयार हैं. देखें किसानों को मनाने में कैसे लगे हैं मोदी सरकार के मंत्री.

Government is leaving no stone unturned to convince the agitating farmers, but it seems like the deadlock between the government and farmers is not going to over soon. Ministers of Modi cabinet are giving statements to convince farmers. Nitin Gadkari told farmers that they are ready to talk with farmers, Rajnath Singh invited farmers for talks. In this video, watch how the government is trying to convince farmers.

Advertisement
Advertisement