scorecardresearch
 
Advertisement

किसान आंदोलन: अखिलेश के घर के बाहर पुलिस बैरिकेडिंग, सपा कार्यकर्ताओं का बवाल

किसान आंदोलन: अखिलेश के घर के बाहर पुलिस बैरिकेडिंग, सपा कार्यकर्ताओं का बवाल

कृषि कानून के खिलाफ किसानों का आंदोलन रफ्तार पकड़ रहा है और अब राजनीतिक दल भी खुलकर इसके समर्थन में आ गए हैं. समाजवादी पार्टी ने किसानों के समर्थन में किसान यात्रा निकालने की बात कही, लेकिन सोमवार सुबह से ही लखनऊ से लेकर कन्नौज तक पुलिस ने चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बढ़ा दी है. सपा की किसान यात्रा शुरू होने से पहले ही कुछ नेताओं को हिरासत में लिया गया है, तो लखनऊ में कुछ इलाकों को सील कर दिया गया है. अखिलेश यादव को किसान यात्रा का आगाज करने के लिए कन्नौज जाना था, लेकिन पुलिस ने उन्हें घर से ही बाहर नहीं निकलने दिया. इस दौरान सपा कार्यकर्ताओं ने लखनऊ में कई जगह प्रदर्शन किया और पुलिस द्वारा लगाए गए बैरिकेड को ही तोड़ दिया.

As Samajwadi Party (SP) chief Akhilesh Yadav is scheduled to visit Kannauj to stage a demonstration in support of farmers protesting the Centre's farm laws, police force has been deployed outside his residence. Since, police are not allowing SP leader to carry out protest, SP workers create ruckus.

Advertisement
Advertisement