scorecardresearch
 
Advertisement

Rihanna के Tweet पर देश में सियासत शुरू, देखें क्या बोले चिदंबरम और थरूर

Rihanna के Tweet पर देश में सियासत शुरू, देखें क्या बोले चिदंबरम और थरूर

किसान आंदोलन के मुद्दे पर रिहाना, मिया खलीफा, ग्रेटा थनबर्ग जैसी कई विदेशी हस्तियों ने टिप्पणी की. जिसको लेकर भारतीय सेलिब्रिटीज ने तगड़ा रिएक्शन दिया है. क्रिकेट जगत के दिग्गजों ने भी इन विदेशी हस्तियों के बयान पर रिएक्ट किया है. सचिन, कुंबले, धवन, रैना आदि ने ट्वीट पर विदेशी हस्तियों को भारत के आंतरिक मामलों में दखल न देने की नसीहत दी. रिहाना के ट्वीट के बाद सियासत भी तेज हो गई है. जहां एक और सेलिब्रिटीज रिहाना के ट्वीट का विरोध कर रहे हैं, तो दूसरी ओर विपक्ष के नेता रिहाना के ट्वीट से खुश नजर आ रहे हैं. देखें कैसे रिहाना के ट्वीट के जरिए चिंदबरम और शशि थरूर ने साधा सरकार पर निशाना.

American popstar Rihanna's tweet in support of farmers has sparked a controversy in India. Some Bollywood celebs, cricketers and leaders opposed Rihanna's tweet. But, Congress leader, P Chidambaram and Shashi Tharoor targeted the government over Rihanna's tweet. Here's what the said.

Advertisement
Advertisement