scorecardresearch
 
Advertisement

आंदोलन कर रहे किसानों को Punjab CM Amarinder Singh की नसीहत, देखें क्या कहा

आंदोलन कर रहे किसानों को Punjab CM Amarinder Singh की नसीहत, देखें क्या कहा

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब में प्रदर्शन कर रहे किसानों को नसीहत दी है कि वो दिल्ली हरियाणा में प्रदर्शन करें, पंजाब में नहीं. कैप्टन के मुताबिक किसानों के प्रदर्शऩ से पंजाब को काफी आर्थिक नुकसान हुआ है. कैप्टन बोले कि किसानों से ये कहना चाहता हूं कि पंजाब की जमीन उनकी की है. यहां जारी उनका आंदोलन राज्य के हित में नहीं है. किसानों को यहां आंदोलन करने की बजाए केंद्र सरकार पर कृषि कानून वापस लेने के लिए दबाव बनाना चाहिए. वहीं, हरियाणा सरकार के मंत्री अनिल विज ने कैप्टन पर पलटवार किया है. उन्होंने कैप्टन के बयान को गैरजिम्मेदाराना बताते हुए कहा कि किसानों को भड़काने का काम अमरिंदर सिंह ने ही किया है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

Chief Minister Amarinder Singh on Monday appealed to the representatives of farmers’ unions not to hold protests over the three central farm laws in Punjab as these 'have considerably impacted economic development'. He said if the farmers wanted to put pressure on the Centre, they should shift their protest to Delhi borders as Punjab had already expressed solidarity with them on the issue. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement