scorecardresearch
 
Advertisement

किसान आंदोलन पर Rahul Gandhi ने क‍िया Tweet, BJP का दावा- ये पुरानी तस्वीर

किसान आंदोलन पर Rahul Gandhi ने क‍िया Tweet, BJP का दावा- ये पुरानी तस्वीर

किसानों को लेकर जबरदस्त सियासत हो रही है. महापंचायत के बाद राहुल गांधी ने एक तस्वीर सोशल मीडिया पर डाली और मोदी सरकार पर निशाना साध लिया. इसके बाद बीजेपी ने पलटवार किया और राहुल पर भ्रम फैलाने के आरोप लगाए. बीजेपी कह रही है कि राहुल ने जो तस्वीर शेयर की है वो काफी पुरानी है. इस पूरी सियासत के बीच किसानों ने यूपी में आंदोलन तेज करने की धमकी दी है. पूरा विपक्ष किसान आंदोलन पर सरकार को घेर रहा है और सरकार किसानों के नाम पर इसे भ्रम फैलाने का हथकंडा बता रही है. अब किसान आंदोलन पर नई सियासत राहुल गांधी के एक ट्वीट पर छिड़ गई है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

BJP today criticized Congress leader Rahul Gandhi for tweeting an old photo of farmers protest and describing it as a present one. Former Congress President Rahul Gandhi took to Twitter today to share a picture to hail ‘farmers’ who had gathered in large number to agitate against the central government’s three farm laws. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement