scorecardresearch
 
Advertisement

'हमें अपने वतन से मतलब', देखें Mehbooba के PAK वाले बयान पर क्या बोले Farooq Abdullah

'हमें अपने वतन से मतलब', देखें Mehbooba के PAK वाले बयान पर क्या बोले Farooq Abdullah

जम्मू-कश्मीर के मसले पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में मीटिंग होनी है. जम्मू-कश्मीर के कई नेता नई दिल्ली पहुंच गए हैं, मीटिंग से पहले ही फारूक अब्दुल्ला ने बड़ा बयान दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मीटिंग से पहले फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि कोई एजेंडा नहीं है, हम अपनी बात रखेंगे और पीएम-गृह मंत्री से बात करेंगे, ताकि रियासत में शांति आए. महबूबा मुफ्ती द्वारा दिए गए पाकिस्तान से बातचीत के बयान पर फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि वो उनका एजेंडा है, हम अलग-अलग पार्टी हैं ऐसे में ये उनकी बात है. देखें और क्या बोले फारूक अब्दुल्ला.

Dr Farooq Abdullah arrives in Delhi for the meeting with centre, while speaking to AajTak Farooq Abdullah distances himself from Mehbooba Mufti's Pakistan remark. Watch video to see what he said.

Advertisement
Advertisement