विदेश मंत्री एस जयशंकर ने चीन को लेकर विपक्ष पर साधा निशाना. विदेश मंत्री ने कहा कि चीन ने 1962 में जमीन कब्जा किया लेकिन वो ऐसा बताते हैं मानो परसों हुआ हो. विदेश मंत्री ने राहुल पर तंज कसते हुए कहा कि अपनी खबर के लिए मैं चीनी एंबेसडर को बुलाकर नहीं पूछता.
Foreign Minister S Jaishankar targeted the opposition on China. The Foreign Minister said that China occupied the land in 1962 but they tell it as if it happened the day before yesterday. Watch this video to know more.