scorecardresearch
 
Advertisement

इस क्षति की भरपाई नहीं हो सकती- Pranab Mukherjee के निधन पर बोले कांग्रेस नेता

इस क्षति की भरपाई नहीं हो सकती- Pranab Mukherjee के निधन पर बोले कांग्रेस नेता

'भारत रत्न' पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का निधन हो गया है. सोमवार शाम को 84 साल की उम्र में प्रणब मुखर्जी ने अंतिम सांस ली. वो पिछले कई दिनों से बीमार थे और दिल्ली के आर्मी अस्पताल में भर्ती थे. बीते दिनों प्रणब मुखर्जी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. प्रणब मुखर्जी के निधन पर शोक जताते हुए कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, जिस तरह से वो बात करते थे उससे सीखने के लिए भी बहुत कुछ मिलता था. एक कठिन समस्या को किस तरह से सुलझाया जाए ये मुझे उनसे खूब सीखने को मिला. ये ऐसी क्षति है जिसकी भरपाई कभी नहीं हो सकती है. देखें वीडियो.

Pranab Mukherjee, former president of India and veteran Congressman passed away on Monday after a prolonged illness. He had been in a deep state of comatose owing to complications following a lifesaving surgery. Mukherjee was admitted to the Army's Research and Referral hospital more than 20 days ago owing to health complications. Congress leader Pawan Kheda expressed grief on his demise. Watch the video for more details.

Advertisement
Advertisement