अमित शाह ने पाकिस्तान के सवाल पर कहा कि भारतीय जनता पार्टी पाकिस्तान से सख्ती से निपटी है. अगर वहां से गोली चली है तो यहां से गोला दागा गया है. जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के बाद से वहां लगभग शांति है. हम ईंट का जवाब पत्थर से देते हैं.
Amit Shah has said that Indian government has always been strict with Pakistan. We are ready to cope up with any issue.