महाराष्ट्र में दो बड़े सियासी सरप्राइज सामने आए. पहला ये कि बीजेपी ने एकनाथ शिंदे को महाराष्ट्र का नया सीएम बनाया और दूसरा ये कि सीएम की रेस में सबसे आगे चलने वाले देवेंद्र फडणवीस ने डिप्टी सीएम की शपथ ली. सवाल ये है कि बीजेपी ने सीएम पद क्यों नहीं लिया. इसका जवाब कभी ऑटो चलाकर अपने परिवार का पेट पालने वाले एकनाथ शिंदे हैं. जिनकी बैकग्राउंड कुछ ऐसा है जिसके जरिए बीजेपी ने 5-5 निशाने साधे हैं.
In what came out as a stunning twist to the days-long political crisis in Maharashtra, rebel Shiv Sena leader Eknath Shinde was pronounced as the next Chief Minister of the state by BJP leader Devendra Fadnavis.