scorecardresearch
 
Advertisement

'Gandhi का देश की स्वतंत्रता में कोई योगदान नहीं रहा', बोलीं साध्वी अन्नपूर्णा

'Gandhi का देश की स्वतंत्रता में कोई योगदान नहीं रहा', बोलीं साध्वी अन्नपूर्णा

हरिद्वार के बाद अब रायपुर में भी धर्म संसद के मंच से अधर्म के बोल बोले गए हैं. शिव स्तुति करने वाले कालीचरण जब रायपुर में मंच पर पहुंचे तो आग उगलना शुरू कर दिया. कालीचरण ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को गाली दी, आपत्तिजनक शब्द का प्रयोग किया. इतना ही नहीं, वे महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे की शान में कसीदें पढ़ने लगे. आजतक से बातचीत में साध्वी अन्नपूर्णा मां ने कहा कि गांधी का कोई भी योगदान स्वतंत्रता में नहीं रहा. उनका योगदान सिर्फ इस देश के बंटवारे में रहा है. इतिहास में हमारे साथ छेड़छाड़ करके केवल एक ही चीज पढ़ाई गई कि गांधी एक स्वतंत्रता सेनानी थे. देखे ये वीडियो.

Kalicharan Maharaj in Raipur abused the Father of the Nation Mahatma Gandhi. During the debate on this issue, Sadhvi Annapurna said that Gandhi had no contribution to the independence of India, his contribution has been only in the partition of this country. Watch.

Advertisement
Advertisement