scorecardresearch
 
Advertisement

'जब नीयत ही नहीं है काम करने की...', Gautam Gambhir ने साधा Arvind Kejriwal पर निशाना

'जब नीयत ही नहीं है काम करने की...', Gautam Gambhir ने साधा Arvind Kejriwal पर निशाना

देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर राज्य सरकार और केंद्र सरकार के बीच आर-पार की जंग शुरू हो गई है. घर-घर राशन पहुंचाने वाली स्कीम को लेकर केंद्र सरकार लगातार केजरीवाल सरकार पर हमला बोल रही है. आजतक से खास बातचीत में बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने कहा कि ये वही केजरीवाल हैं जिन्होंने 2020 में बोला था कि हर घर में ऑक्सीजन पहुंचाएंगे. लेकिन अभी तक पहुंचाया नहीं. उन्होंने कहा कि हर पांच दिन में केजरीवाल का नया मुद्दा होता है. देखें कैसे केजरीवाल पर गौतम गंभीर ने साधा निशाना.

BJP MP Gautam Gambhir on Friday attacked Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal over his plans for doorstep delivery of food rations in the national capital. In an excluisve interaction with AajTak, Gautam Gambhir said that he is the same Kejriwal who promised oxygen cylinder for every household in 2020. Watch the video.

Advertisement
Advertisement