कांग्रेस में अगला अध्यक्ष कौन होगा, इसका फैसला 17 अक्टूबर को हो जाएगा. कांग्रेस से राहुल गांधी के नाम का प्रस्ताव बढ़ाया गया है, लेकिन राहुल इस चुनाव से खुद को अलग रख रहे हैं. चुनाव में दो नाम मुखर होकर सामने आए हैं. पहला- अशोक गहलोत और दूसरा- शशि थरूर. बड़ा सवाल है कि कांग्रेस में क्या होने वाला है? इसपर देखें क्या कहना है आजतक डॉट इन (Aajtak.in) के एग्जिक्यूटिव एडिटर पाणिनी आनंद का.