ग्रेटर हैदराबाद म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन अथवा ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम का चुनाव खासा दिलचस्प हो गया है. क्योंकि इस चुनाव में बीजेपी अपना दमखम दिखा रही है. आज चुनाव प्रचार के सिलसिले में बीजेपी के नेता और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हैदराबाद के दौरे पर हैं. योगी आदित्यनाथ ने वहां रोड शो किया. रोड शो में भारी भीड़ जुटी. बीजेपी इससे गदगद है. इससे पहले बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने चुनावी सभा को संबोधित किया. आज ओवैसी के गढ़ में योगी पहुंच गए हैं. देखें वीडियो.