पश्चिम बंगाल में इस बार मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की मां दुर्गा की तरह मूर्ति तैयार की जा रही है. जिसे लेकर विवाद शुरू हो गया है. भारतीय जनता पार्टी का कहना है कि इससे भावनाएं लोगों की आहत हो रही है. केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा है कि- दुर्गा का स्थान कोई दीदी या दादा नहीं ले सकता. जो लोग अपने को स्थापित करने की कोशिश कर रहे होंगे वो सनातन धर्म को नहीं मिटा पाएंगे. लेकिन वो खुद मिट जाएंगे. देखें वीडियो.
Politics sulfgest over an idol that resembles West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee as Maa Durga. Bhartiya Janata Party said- TMC hurting the emotions of people through this. Minister of Rural Development of India, Giriraj Singh, said- no one can replace Maa Durga, either Didi or Dada. Watch the video to know more.