केंद्रीय मंत्रिमंडल में बड़ा फेरबदल देखने को मिला. सरकार ने किरेन रिजिजू को कानून मंत्री के पद से हटा दिया है. उनकी जगह अर्जुन राम मेघवाल नए कानून मंत्री बन गए हैं. ज्यूडिशियरी को लेकर दिए गए रिजूजू के कई बयानों को लेकर ठाकरे गुट ने आपत्ति जताई थी. अपनी रैलियों और प्रेस कॉफ्रेन्स में उद्धव ठाकरे ने रिजिजू के ऐसे बयानों पर सवाल उठाए थे.
There was a major reshuffle in the Union Cabinet. The government has removed Kiren Rijiju from the post of Law Minister. Arjun Ram Meghwal has become the new law minister in his place. The Thackeray faction had objected to several statements made by Rijiju regarding the Judiciary.