पिछले दो सालों से धनतेरस पर बाजारों से भीड़ गायब थी. ग्राहक और दुकानदार दोनों परेशान लेकिन अब रौनक लौट आई है. धनतेरस से ऐन पहले खबर आई कि GST का रिकॉर्ड कलेक्शन हुआ. जिसका मतलब ये हुआ कि बाजार में पैसे आ रहे हैं. तो क्या बाजारों में लौटी रौनक और GST का दम ये बता रहा है कि अर्थव्यवस्था बम बम है. देखें 7 मिनट में पूरा प्राइम टाइम.
India's goods and services tax (GST) revenue collected for the month of October is second highest since implementation of the tax regime in 2017, an official release by the ministry of finance said on Monday. Watch prime time in 7 minutes.