scorecardresearch
 
Advertisement

Congress का नेगेट‍िव कैम्पेन जनता को नापसंद, Gujarat न‍िकाय चुनाव से साफ: Prakash Javadekar

Congress का नेगेट‍िव कैम्पेन जनता को नापसंद, Gujarat न‍िकाय चुनाव से साफ: Prakash Javadekar

गुजरात नगरपालिका, जिला पंचायत और तालुका चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने शानदार प्रदर्शन किया. इस जीत पर केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि इससे यह साबित होता है कि लोगों का विश्वास बीजेपी में बढ़ रहा है, गुजरात में बीजेपी ने 31 जिला पंचायत में जीत दर्ज की है, जबकि कांग्रेस का सूपड़ा साफ हुआ है. प्रकाश जावड़ेकर ने आगे कहा कि गुजरात के किसानों ने कृषि कानून और उसके सुधार में लाये गए कानून के पक्ष में अपना मत दिया है, कृषि कानून को गुजरात में कांग्रेस पार्टी ने मुद्दा बनाया, लेकिन नकारात्मक प्रचार को जनता ने नकार दिया. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

Gujarat’s countryside was painted saffron on Tuesday as BJP captured all 31 district panchayats, the majority of the 81 municipalities and over 200 of the 231 taluka (block) panchayats that had gone to polls on February 28. Reacting to this, Union Minister Prakash Javadekar said that the result shows that people believe in BJP. Javadekar also lashed out at the Congress. Watch the video.

Advertisement
Advertisement