scorecardresearch
 
Advertisement

Gujarat New CM: BJP के दफ्तर कमलम में नहीं Delhi से पारित हुआ है फैसला?

Gujarat New CM: BJP के दफ्तर कमलम में नहीं Delhi से पारित हुआ है फैसला?

भूपेंद्र पटेल की ना तो चर्चा थी और ना ही वो रेस में दिख रहे थे लेकिन जब रिजल्ट आया तो चैंपियनशिप का खिताब उनके ही खाते में गया. गुजरात में सीएम वाली प्रतियोगिता लीग के विनर पर उनके नाम की मुहर लग गई. गुजरात बीजेपी के दफ्तर कमलम में भूपेंद की किस्मत चमक गयी. बीजेपी ने एक और चैंपियनशिप को बड़ी ही चतुराई और सूझबूझ के साथ अंजाम दिया. मैदान में मुकाबला होते भी दिखाया, संभावित मुख्यमंत्रियों को लेकर भविष्यवाणियां भी करवाईं. ये साबित करने का भरपूर प्रयास हुआ कि टक्कर कांटे की है. लेकिन रिजल्ट वही रहा जो दिल्ली वाली प्रिटिंग प्रेस से छपवाकर भेजी गई थी और जिस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हस्ताक्षर दर्ज था.

Bhupendra Patel was not in the race of the Gujarat CM, but the result shocked everyone. His name was declared for the post of new chief minister of Gujarat after a meeting BJP office, Kamalam. BJP played this game with great tact, showed competition, got predictions, and made a lot of effort to prove that the fight is tough. But the result was sent from Delhi with PM Narendra Modi's signature. Watch the full report.

Advertisement
Advertisement