scorecardresearch
 
Advertisement

Gyanvapi Dispute: 'मेरा सीधापन ही मेरी गलती', कोर्ट कम‍िश्नर अजय म‍िश्रा का छलका दर्द

Gyanvapi Dispute: 'मेरा सीधापन ही मेरी गलती', कोर्ट कम‍िश्नर अजय म‍िश्रा का छलका दर्द

ज्ञानवापी मस्जिद का सर्वे पूरा हो चुका है. गुरुवार (19 मई) को वाराणसी की ट्रायल कोर्ट में सर्वे रिपोर्ट पेश की जाएगी. सर्वे टीम से मंगलवार को कोर्ट कमिश्नर अजय कुमार मिश्रा को हटा दिया गया है. इसके बाद रिपोर्ट जमा करने की जिम्मेदारी कोर्ट कमिश्नर विशाल सिंह के पास आ गई है. इस काम में अजय सिंह उनकी मदद करेंगे. वहीं, सर्वे टीम से हटाए जाने के बाद अजय मिश्रा ने कोर्ट कमिश्नर विशाल सिंह पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि वे राजनीति का शिकार हुए हैं. उन पर मुस्लिम पक्ष के कहने पर कार्रवाई नहीं की गई, बल्कि विशाल सिंह के कहने पर उन्हें हटाया गया है. देखें ये वीडियो.

Survey of Gyanvapi Masjid has been completed. The survey report will be presented in the trial court of Varanasi on Thursday. Court commissioner Ajay Kumar Mishra has been removed from the survey team on Tuesday. After this the responsibility of submitting the report has come to the court commissioner Vishal Singh. Ajay Singh will help him in this work. At the same time, after being removed from the survey team, Ajay Mishra has made a big allegation on the court commissioner Vishal Singh.

Advertisement
Advertisement