scorecardresearch
 
Advertisement

Gyanvapi Survey: जब आरोपों पर जवाब देते भावुक हो गए पूर्व कोर्ट कमिश्नर

Gyanvapi Survey: जब आरोपों पर जवाब देते भावुक हो गए पूर्व कोर्ट कमिश्नर

वाराणसी में ज्ञानवापी मस्जिद मामले में सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा निर्देश दिया, कहा कि परिसर में जिस जगह शिवलिंग मिला है, उस जगह को सुरक्षित रखा जाए. शीर्ष अदालत ने यह भी कहा कि लोगों को नमाज अदा करने से रोका न जाए. सर्वे के दौरान शिवलिंग मिलने का दावा हिंदू पक्ष ने किया है. लेकिन मुस्लिम पक्ष इसे फव्वारा बता रहा है जिसके बाद सड़क से सोशल मीडिया पर इसे लेकर बहस चल रही है. उधर कोर्ट कमिश्नर अजय मिश्रा को याचिका की सुनवाई करते हुए हटा दिया गया है. उन पर निष्पक्ष ना होने का आरोप लगाया गया है. इसका जवाब देते हुए मिश्रा भावुक हो गए. देखें अजय मिश्रा से ये खास बातचीत.

The survey of the Gyanvapi mosque has been completed. The Hindu side is claiming that a Shivalinga has been found from the Wazukhana of the masjid while the Muslim side is denying this claim and saying that it is a fountain. Meanwhile, the court commissioner has been fired. While talking about the same Ajay Mishra got emotional. Watch this video.

Advertisement
Advertisement