कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद अब हार्दिक पटेल बीजेपी में शामिल होने जा रहे हैं. आज यानी कि गुरुवार को हार्दिक बीजेपी का दामन थामेंगे, लेकिन हर किसी के जहन में एक बात उभर रही है कि हार्दिक पटेल के लिए आखिर बीजेपी ने क्या भूमिका तय की है. दरअसल, माना जा रहा है कि हार्दिक पटेल बीजेपी में शामिल होने के बाद बीजेपी ने एक तीर से दो शिकार किए हैं. पहला कि बीजेपी पाटीदार के उन नेताओं को संदेश देना चाहती है जो सालों से अपनी सीट पर जमकर बैठे हैं. और दूसरा हार्दिक पटेल को इतना बड़ा भी नहीं होने देंगे कि वो बीजेपी के लिए पाटीदार वोट बैंक में मजबूरी बन जाएं. बीजेपी में शामिल होने से पहले देखिए हार्दिक का ये वीडियो.
Today Hardik Patel will join the BJP. Recently Hardik has left Congress and the big question is what BJP has planned for Hardik. Before joining BJP, Hardik has done Cow Pooja and by this afternoon, he will join the BJP. Watch this video.