पंजाब की बिसात में नई चालों, शह और मात का अभी भी इंतजार है. नवजोत सिंह सिद्धू खामोश हैं, कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आधा खेल दिखा दिया है आधा बाकी है. उधर पंजाब के बहाने कांग्रेस में भी बड़ा खेल चल रहा है. पंजाब में मुख्यमंत्री बदला, प्रदेश अध्यक्ष बदला और अब प्रदेश प्रभारी की बारी है. चुनाव से पहले सबकुछ बदलकर नया दिखाने की कोशिश पंजाब कांग्रेस पर पहले ही भारी पड़ रही है. सूत्रों का दावा है कि- अब पंजाब प्रभारी हरीश रावत की छुट्टी की बारी है. उनकी जगह हरीश चौधरी को कमान दी जा सकती. देखें वीडियो.
Punjab Congress unit infighting doesn't came to end. Congress has changed its chief minister, its state president and now reports suggest state affairs-in leader will be changed. Harish Chaudhary is likely to replace Harish Rawat as in-charge of Punjab Congress affairs. This comes after a heated faceoff between Harish Rawat and Captain Amarinder Singh. Watch the video to know more.