scorecardresearch
 
Advertisement

Hathras case: सरकार न्याय नहीं दे सकती तो आरोप लगा रही, चंद्रशेखर का CM Yogi पर निशाना

Hathras case: सरकार न्याय नहीं दे सकती तो आरोप लगा रही, चंद्रशेखर का CM Yogi पर निशाना

हाथरस गैंगरेप कांड को लेकर देश में लगातार राजनीतिक बहस जारी है. इस मामले की एसआईटी जांच हो रही है और राज्य सरकार ने सीबीआई जांच की सिफारिश की है. बुधवार को इस मसले पर भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर ने आजतक से बात की. चंद्रशेखर ने कहा कि सरकार न्याय नहीं दे सकती है तो आरोप लगा रही है. लंबे वक्त तक केस दर्ज नहीं हुआ, 14 दिन तक मुख्यमंत्री क्या कर रहे थे. चंद्रशेखर बोले कि अगर मामला कोर्ट में है तो जातीय पंचायत क्यों हो रही है, जिन्होंने गलत किया है उन्हें सजा मिले. देखें और क्या बोले चंद्रशेखर.

In an exclusive interview to AajTak, Bhim Army Chief, Chandrashekhar Azad talked about the Hathras case. While talking about the accusations raised in him, Chandrashekhar said that the Government couldn't do justice, so they are raising accusations. In this video, watch what Chandrashekhar said.

Advertisement
Advertisement