scorecardresearch
 
Advertisement

हाथरस: सीएम योगी बोले- विपक्ष को गरीबों का विकास पसंद नहीं

हाथरस: सीएम योगी बोले- विपक्ष को गरीबों का विकास पसंद नहीं

हाथरस कांड में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दावा किया है कि यूपी में दंगा भड़काने के लिए मॉरिशस से फंडिंग की गई थी. इस खुलासे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हम किसी की भी साजिश को सफल नहीं होंगे. हम किसी के भरोसे के साथ किसी को भी खिलवाड़ करने की इजाजत नहीं देंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हम किसी भी षड्यंत्र को कामयाब नहीं होने देंगे. इसके साथ ही हम ऐसे लोगों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करेंगे, जो समाज में विद्वेष पैदा करके विकास को रोकना चाहते हैं. इसके साथ ही योगी ने विपक्ष पर भी निशाना साधा. देखें क्या बोले सीएम योगी आदित्यनाथ.

There is a big disclosure in the Hathras case. According to the initial report of the Enforcement Directorate, 50 crores have been given to the Popular front of India by Mauritius to incite caste-based riots in Uttar Pradesh. Now, reacting to this disclosure, Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath has said that we will not let any conspiracy succeed. He also added that strict action will be taken against those who will create hurdle in the development. Also, Yogi Adityanath' takes jibe at opposition. Watch what he said.

Advertisement
Advertisement