मस्जिदों से लाउडस्पीकर पर अजान की तेज आवाज तो हम सब बचपन से सुनते आएं हैं लेकिन अब इस आवाज को लेकर अब परेशानी की दलील दी जा रही है और साथ ही अल्टीमेटम भी. राज ठाकरे ने कहा है कि अगर महाराष्ट्र में 3 मई तक मस्जिदों से अजान की आवाज बंद नहीं की तो मस्जिदों के बाहर मंदिरों में हनुमान चालीसा का पाठ पढ़ा जाएगा. दंगल में बहस के दौरान तसलीम रहमानी और प्रेम शुक्ला के बीच विवाद हो गया. प्रेम शुक्ला ने नमाजियों पर तानाकशी की तो तसलीम रहमानी भी भड़क उठे और जबरदस्त पलटवार किया. देखें वीडियो
During the debate in Dangal, there was a dispute between Taslim Rahmani and Prem Shukla. When Prem Shukla taunted the Namazis, Taslim Rahmani also got enraged and retaliated tremendously. watch video