scorecardresearch
 
Advertisement

CM Amarinder की अनदेखी कर रही आलाकमान, देखें आरोप पर क्या बोले Congress प्रवक्ता

CM Amarinder की अनदेखी कर रही आलाकमान, देखें आरोप पर क्या बोले Congress प्रवक्ता

पंजाब के घमासान को लेकर पार्टी बीच का रास्ता तलाश रही है. सूत्रों के मुताबिक मसले का समाधान एक दो दिन में निकल जाएगा, जो दोनों पक्षों के लिए सम्मानजनक हो. सूत्रों के बताया है कि आलाकमान को लगता है कि इस अन्दरूनी लड़ाई से पार्टी की काफी किरकिरी हुई है. ये बात कैप्टन को भी समझाई गई है. बताया जा रहा है कि पंजाब आलाकमान सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह की अनदेखी कर रही है. देखें इस बारे में क्या बोले कांग्रेस प्रवक्ता प्रीतपाल सिंह.

Advertisement
Advertisement