हिजाब विवाद को लेकर मंगलवार को कर्नाटक हाई कोर्ट ने एक बड़ा फैसला दिया. उस फैसले में उन्होंने एक तरफ स्कूल में यूनिफॉर्म को अनिवार्य बताया तो वहीं दूसरी तरफ हिजाब को इस्लाम का अभिन्न अंग मानने से इनकार कर दिया.इस फैसले से खफा मुस्लिम धर्मगुरुओं ने खिलाफ में सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दायर की. वहीं CFI ने खुलकर इस फैसले का विरोध किया है. उसने कर्नाटक बंद का भी समर्थन किया गया जहां पर हाई कोर्ट के फैसले को चुनौती देने की बात कही जा रही है. तमिल नाडू के कॉलेज में भी इस फैसले का जमकर विरोध हो रहा है. प्रदर्शन कर रहे छात्रों से आजतक संवाददाता ने बात की. देखें क्या बोले...