दौपदी मुर्मू देश की पहली आदिवासी और दूसरी महिला राष्ट्रपति बन गई हैं. 25 जुलाई सोमवार को उन्होंने राष्ट्रपति पद की शपथ ली. देशभर के लोग उन्हें बधाई दे रहे हैं. इस बीच आजतक से बातचीत करते हुए हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि अब तक बहुत से प्रधानमंत्री रहे हैं, लेकिन नरेंद्र मोदी का काम करने का तरीका अलग है. वह अलग हटकर सोचते और करते हैं. इसका उदाहरण हमारे सामने है. पहले रामनाथ कोविंद और अब द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति बनाने का सोचा गया. देखें सीएम जयराम ठाकुर से खास बातचीत.