आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने महात्मा गांधी पर लिखी किताब 'मेकिंग ऑफ अ हिंदू पेट्रिएट- बैकग्राउंड ऑफ गांधीजीज हिंद स्वराज' का विमोचन करते हुए गांधी और उनके स्वराज के सोच की व्याख्या की. भागवत ने देश प्रेम और भारत विरोध को हिन्दू धर्म से जोड़ा और कहा कि एक हिन्दू कभी भी भारत विरोधी नहीं हो सकता, उनकी मूल प्रवृत्ति में ये नहीं है. देखें
RSS chief Mohan Bhagwat, while releasing the book 'Making of a Hindu Patriot - Background of Gandhiji's Hind Swaraj' explained Gandhi and his view of Swaraj. Bhagwat linked Deshmukh and anti-India with Hinduism and said that a Hindu can never be anti-India.