scorecardresearch
 
Advertisement

क‍िसान आंदोलन में ह‍िंदू-मुसलमान वाली स‍ियासत पर सवाल, देखें BKU महासच‍िव का जवाब

क‍िसान आंदोलन में ह‍िंदू-मुसलमान वाली स‍ियासत पर सवाल, देखें BKU महासच‍िव का जवाब

यूपी चुनाव की सरगर्मी शुरू हुई है तो किसान आंदोलन की राजनीति भी गरम हो रही है और इस किसान आंदोलन की राजनीति ने यूपी की चुनावी पॉलिटिक्स में दखल देना शुरू किया है. किसान नेता राकेश टिकैत ने यूपी के मुसलमानों पर डोरे डाल रहे AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी पर निशाना साधा है, और उन्हें बीजेपी का चचाजान कह दिया है. राकेश टिकैत की राजनीति उस जाट-मुस्लिम एकजुटता को बनाए रखने की है, जिसने पश्चिमी यूपी में बीजेपी के लिए मुश्किल पैदा कर दी हैं. क‍िसान आंदोलन में ह‍िंदू-मुसलमान वाली स‍ियासत पर सवाल उठ रहे हैं. राकेश टिकैत के ओवैसी को बीजेपी के 'चचाजान' कहने पर BKU महासच‍िव युद्धवीर सिंह ने क्या कहा? देखें ये वीडियो.

BKU leader Rakesh Tikait remarked that All India Majlis-e-Ittehadul Muslimeen (AIMIM) leader Asaduddin Owaisi and BJP were a "team", adding that the farmers needed to understand their moves and called Asaduddin Owaisi the "chacha Jaan" of BJP. While on the other hand, BJP is going to hold Kisan Sammelans across the UP ahead of the Assembly polls. During the debate on this issue, questions were raised on Hindu-Muslim politics. What did BKU general secretary Yudhveer Singh say on Rakesh Tikait calling Owaisi 'Chachajaan' of BJP? Watch this video.

Advertisement
Advertisement