भारत की हज़ारों साल पुरानी संस्कृति, धीरे धीरे पूरी दुनिया अपना रही है और पहली बार होली का त्योहार ग्लोबल बन रहा है. और दूसरी Soft Power है, क्रिकेट का वो खेल. जिसे अंग्रेज़ भारत लेकर आए थे. लेकिन आज भारत इस खेल की सबसे बड़ी महाशक्ति बन चुका है. और आज अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में PM मोदी ने ऑस्ट्रेलिया के PM के साथ क्रिकेट वाली कूटनीति की पिच पर ज़बरदस्त बैटिंग की है.