scorecardresearch
 
Advertisement

'लालू के साथ जाकर नीतीश ने जंगलराज...', बिहार सरकार पर जमकर बरसे अमित शाह

'लालू के साथ जाकर नीतीश ने जंगलराज...', बिहार सरकार पर जमकर बरसे अमित शाह

गृहमंत्री अमित शाह दो दिन के सीमांचल दौरे पर बिहार पहुंचे हैं. इस दौरान पूर्णिया में एक रैली को संबोधित करते हुए शाह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा है. अमित शाह ने कहा- 'नीतीश बाबू ने लालू जी को साथ लेकर अपना जंगलराज के प्रति रवैया स्पष्ट कर दिया है.'

Union Minister Amit Shah is on two-day visit to Seemanchal region of Bihar. Amit Shah was addressing a rally in Purnia. This is Amit Shah's first visit to Bihar after Nitish formed a new government with RJD and other parties. Watch this report.

Advertisement
Advertisement