scorecardresearch
 
Advertisement

Amit Shah Interview: 'पीएम मोदी को 18 साल धैर्य रखते देखा है' गुजरात दंगों पर बोले अमित शाह

Amit Shah Interview: 'पीएम मोदी को 18 साल धैर्य रखते देखा है' गुजरात दंगों पर बोले अमित शाह

सुप्रीम कोर्ट ने 2002 में गुजरात दंगों में तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को क्लीन चिट देने वाली SIT रिपोर्ट के खिलाफ दाखिल याचिका को खारिज कर दिया है. जिसके उपर बात करते हुए ग्रह मंत्री अमित शाह ने कहा कि विरोधी मामले को लंबा खिंचना चाहते थे ताकि नरेंद्र मोदी पर आरोप लगते रहें. उन पर झूठे आरोप लगते हुए मैंने देखा, उसके बावजूद मोदी जी ने धैर्य कायम रखा. पीएम मोदी को 18 साल धैर्य रखते देखा है. देखिए ये वीडियो.

Home Minister Amit Shah said the opponents wanted to prolong the Gujarat riots matter so that the allegations against Narendra Modi can continue to be leveled. I saw false allegations being leveled against him, but despite that, PM Modi kept patience. He has seen PM Modi patient for 18 years. Watch this video.

Advertisement
Advertisement