बंगाल के विधाननगर के पूर्व मेयर और हैवीवेट बीजेपी नेता सब्यसाची दत्त ने भारतीय जनता पार्टी का दामन छोड़ दिया है. सब्यसाची ने तृणमूल कांग्रेस में घर वापसी कर ली है. सब्यसाची ने कहा कि वो आज जो कुछ भी हैं और जो कुछ भी उन्होंने हासिल किया है वो सब बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी के आशीर्वाद की ही वजह से है. उन्होंने आगे कहा कि कुछ गलतफहमियों की वजह से मैंने टीएमसी का साथ छोड़ा था. 2019 में दुर्गा पूजा से ठीक पहले सब्यसाची दत्त ने टीएमसी छोड़ बीजेपी का हाथ थामा था और अब दो साल बाद उन्होंने दुर्गा पूजा से पहले बीजेपी को छोड़ कर वापस टीएमसी ज्वाइन कर लिया. देखें अनुपम मिश्रा की ये रिपोर्ट.