scorecardresearch
 
Advertisement

अचानक कैसे बदला CM का नाम, देखें शिंदे की ताजपोशी की इनसाइड स्टोरी

अचानक कैसे बदला CM का नाम, देखें शिंदे की ताजपोशी की इनसाइड स्टोरी

कहते है राजनीति में कुछ भी मुमकिन है. 21 जून को शिवसेना में बगावत हुई, विपक्ष ने एक सुर में आरोप लगाया कि बगावत की स्क्रिप्ट लिखने वाले देवेंद्र फडणवीस हैं. उद्धव सरकार जब संकट में थी और जब गिर गई तो भी कयास लगे कि सीएम तो फडणवीस बनेंगे लेकिन नाम का ऐलान हुआ तो पूरा खेल पलट गया. अब सवाल है कि पर्दे के पीछे 21 जून से पक रही खिचड़ी जब सत्ता की थाली में परोसी गई तो सीन से फडणवीस अचानक गायब कैसे हो गए और शिवसेना के बागी एकनाथ शिंद सियासी लड़ाई के बाजीगर बनकर कैसे उभरे? देखें शिंदे की ताजपोशी की इनसाइड स्टोरी.

It is said that anything is possible in politics. On June 21, a rebellion started in Shiv Sena. Opposition was claiming that Devendra Fadnavis was the scriptwriter of the rebellion. But when the Uddhav government fell, Fadnavis announced that Shiv Sena's rebel Eknath Shinde will become the new CM of Maharashtra.

Advertisement
Advertisement