scorecardresearch
 
Advertisement

AAP से हो रहे नुकसान की कैसे भरपाई करेगी पार्टी? देखें कांग्रेस प्रवक्ता का जवाब

AAP से हो रहे नुकसान की कैसे भरपाई करेगी पार्टी? देखें कांग्रेस प्रवक्ता का जवाब

पंजाब में कांग्रेस को आम आदमी पार्टी ने गहरी सियासी और चुनावी चोट पहुंचायी है. पंजाब विधानसभा चुनाव में कुल 117 सीटों में से 92 सीटों पर आप ने जीत हासिल की जबकि कांग्रेस को सिर्फ 18 सीटों पर संतोष करना पड़ा और सरकार गवानी पड़ी. आम आदमी पार्टी को 72 सीटों का फायदा हुआ जबकि कांग्रेस को 59 सीटों का घाटा हुआ है. आम आदमी पार्टी ने उत्तराखंड में भी दावेदारी पेश की. ये कहना गलत नहीं होगा कि कांग्रेस को आम आदमी पार्टी से सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है. इस नुकसान की भरपाई कांग्रेस कैसे करेगी? देखें इस सवाल के जवाब में क्या बोले कांग्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत.

In Punjab, AAP has caused deep political and electoral loss to Congress. In the Punjab Assembly elections, AAP won 92 seats out of a total of 117 seats, while the Congress got only 18 seats. Congress has suffered the most from the AAP. How will Congress make up for this loss? Watch this video.

Advertisement
Advertisement