scorecardresearch
 
Advertisement

Hyderabad में Amit Shah बोले- निजाम संस्कृति से दिलाएंगे आजादी

Hyderabad में Amit Shah बोले- निजाम संस्कृति से दिलाएंगे आजादी

हैदराबाद नगर निगम चुनाव से पहले गृह मंत्री अमित शाह भी रविवार को शहर पहुंचे और रोड शो निकाला. इसके बाद, प्रेस काॅन्फ्रेंस के दौरान एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन औवैसी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि वह हैदराबाद को निजाम संस्कृति से आजादी दिलाएंगे. शाह ने कहा कि यह तो सरदार बल्लभ भाई पटेल का साहस था कि हैदराबाद आज भारत में है. शाह ने और क्या कहा, देखें वीडियो.

Amit Shah targeted Owaisi on Sunday in a press conference in Hyderabad. He said that BJP government will free Hyderabad from Nizam culture. Shah said that it was the courage of Sardar Ballabh bhai Patel that Hyderabad is in India. Watch, what Shah said.

Advertisement
Advertisement