एक तरफ निलंबन के खिलाफ प्रदर्शन के बहाने जंतर मंतर पर विपक्षी गठबंधन अपना शक्ति प्रदर्शन कर रहा है//वहीं बिहार से गठबंधन की एकता पर अच्छी खबर नहीं आ रही है.पीएम का चेहरा बनने की रेस में खरगे से पिछड़ने के नीतीश कुमार नाराज बताए जाते हैं। खबर है कि राहुल गांधी ने गछबंधन की बैठक के बाद पहली बार नीतीश कुमार को फोन कर खरगे के मामले पर कांग्रेस की स्थिति स्पष्ट की.