scorecardresearch
 
Advertisement

आपकी चुनावी रणनीत‍ियां Amit Shah की नीत‍ियों से अलग? देखें JP Nadda का जवाब

आपकी चुनावी रणनीत‍ियां Amit Shah की नीत‍ियों से अलग? देखें JP Nadda का जवाब

इंडिया टुडे समूह के इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2021 के 19वां संस्करण का शुक्रवार को आगाज किया गया. कॉन्क्लेव के पहले दिन बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शामिल हुए और उन्होंने खास बात की. उन्होंन कहा कि राजनाथ सिंह और अमित शाह ने जो काम किए हैं, उसे हम आगे बढ़ा रहैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि अमित शाह से अलग कुछ नहीं बल्कि वैसे ही काम कर रहे हैं. अमित शाह को बस एक ही फोन करना होता है, वो मैं करता रहता हूं. देखें और क्या बोले जेपी नड्डा.

At the India Today Conclave 2021, on being asked if he ever thinks about what Amit Shah would do in his place, BJP president JP Nadda said, "No, because Amit Shah is always just a call away. We work with collective wisdom, as I said." Watch video to know more.

Advertisement
Advertisement