scorecardresearch
 
Advertisement

बतौर BJP President क्या रहीं उपलब्ध‍ियां और चुनौत‍ियां, JP Nadda ने बताया

बतौर BJP President क्या रहीं उपलब्ध‍ियां और चुनौत‍ियां, JP Nadda ने बताया

इंडिया टुडे समूह के इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2021 के 19वां संस्करण का शुक्रवार को आगाज किया गया. कॉन्क्लेव के पहले दिन बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शामिल हुए और उन्होंने खास बात की. जेपी नड्डा ने बतौर बीजेपी अध्यक्ष अपनी उपलब्ध‍ियां और चुनौत‍ियां बताई. नड्डा ने कहा कि जिस पार्टी में श्यामा प्रसाद मुखर्जी, दीनदयाल उपाध्याय, भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी, कुशाभाउ ठाकरे, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, अमित शाह जी अध्यक्ष रहे. जिस पार्टी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आए. मैं उसका हिस्सा हूं. मैं हिमाचल के बहुत छोटे से शहर से आता था और कभी नहीं सोचा था कि अध्यक्ष बनूंगा, ये कभी नहीं सोचा था. लेकिन ये बीजेपी में ही संभव है. देखें और क्या बोले जेपी नड्डा.

BJP president JP Nadda said at the India Today Conclave 2021, "We (BJP) are a party with an ideological background. We are cadre-based and have a mass following. We work with collective wisdom under the dynamic leadership of PM Modi. We work in continuity." JP Nadda told his achievements and challenges as BJP President.

Advertisement
Advertisement