इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से पश्चिम बंगाल के चुनाव की बात की गई. बंगाल में बड़ी हार के बात कई बड़े नेता बीजेपी छोड़ चुके हैं. जो मंत्री भी रह चुके हैं. क्या अगले चुनाव आने से पहले बीजेपी बंगाल में कमजोर हो रही है. इस पर जेपी नड्डा ने कहा कि वो बंगाल के चुनाव को आशावादी नजरिए से देख रहे हैं. बीजेपी में 3 से साढ़े तीन साल में वोट प्रतिशत को 4 से बढ़ाकर 38 किया है. देखें और क्या बोले जेपी नड्डा.
At the India Today Conclave 2021, BJP national president JP Nadda spoke on big leaders leaving BJP in West Bengal. JP Nadda said, we have increased the vote percentage from 4 to 38 in 3-3.5 years. Watch video to know more.