India Today Conclave: इंडिया टुडे कॉनक्लेव में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शिरकत की. मध्य प्रदेश राज्य की छिंदवाड़ा लोकसभा सीट जीतने को लेकर पार्टी की स्ट्रैटेजी पर बात की. उन्होंने कहा कि हम इस बार छिंदवाड़ा सीट जीतेंगे. हमें हमारे कार्यकर्ताओं पर पूरा भरोसा है. उन्होंने कहा कि हम पिछले चुनाव में छिंदवाड़ा सीट चालीस हजार वोट से हारे थे. इस दौरान, मोहन यादव ने राहुल गांधी पर निशाना साधा. उनकी भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर कहा 'यह कांग्रेस छोड़ो यात्रा, राहुल गांधी जिधर से निकल रहे, लोग पार्टी छोड़ते जा रहे'.