इंडिया टुडे कॉनक्लेव में कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने शिरकत की जहां वे राहुल गांधी पर निशाना साधते नजर आए. राहुल गांधी के ना बोलने वाले आरोप पर किरेन रिजिजू ने निशाना साधते हुए कहा कि 'जो सबसे ज्यादा बोलता है, वो बोल रहा है कि बोलने नहीं दिया जाता है. यह तो हमारे लिए ठीक नहीं है, हमारी स्थिति ठीक नहीं है.' देखें आगे क्या बोले किरेन रिजिजू.