scorecardresearch
 
Advertisement

Sambit Patra से सवाल- Rahul Gandhi का फोन टैप करा रही सरकार? द‍िया ये जवाब

Sambit Patra से सवाल- Rahul Gandhi का फोन टैप करा रही सरकार? द‍िया ये जवाब

एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि दुनिया भर में 50 हजार से ज्यादा लोगों की जासूसी की गई है. उनमें भारत के भी 300 लोग हैं. इजरायल की कंपनी के स्पाइवेयर की मदद से जासूसी की गई है. जासूसी कांड का विवाद लगातार गहराता जा रहा है. कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि सरकार ने राहुल गांधी की भी जासूसी करवाई. कांग्रेस का ये भी आरोप है कि राहुल के पांच स्टाफ की भी जासूसी की गई है. कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि मोदी सरकार ने देशद्रोह किया है. इस बीच कांग्रेस के आरोंपों पर बीजेपी ने पलटवार किया है. रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस के आरोप को स्तरहीन बताया है. इसी मुद्दे पर बहस के दौरान राहुल गांधी के फोन टैपिंग के आरोपों पर संबित पात्रा ने जवाब दिया. देखें ये वीडियो.

According to a report, Congress leader Rahul Gandhi, political strategist Prashant Kishor and two Union ministers were among those targeted by Pegasus, a spyware developed by Israeli firm NSO group. Reports claim that the phone numbers of five of Rahul Gandhi's friends and acquaintances were also placed on the list of potential targets. During the debate on this issue, BJP spokesperson Sambit Patra replied to the allegations of Congress about tapping Rahul Gandhi's phone. Watch this video.

Advertisement
Advertisement