ना दावे चले, ना वादे चले, ना हिंदू मुस्लमान चला, ना ममता पर हमले चले. वोटरों का फैसला आया तो बीजेपी का खेला हो गया और टीएमसी सत्ता में वापस. पश्चिम बंगाल में कमल खिलाने का बीजेपी का सपना साकार नहीं हो पाया. विजय के बाद ममता बनर्जी ने आजतक से पहले इंटरव्यू में बताया कि ये चुनाव किस कदर अहम था. आजतक से खास बातचीत के दौरान जब ममता से ये सवाल किया गया कि वो 2024 में नरेंद्र मोदी को टक्कर देंगी? देखें इस सवाल पर ममता बनर्जी ने क्या जवाब दिया.
In her first exclusive interview after winning the West Bengal Assembly election, Trinamool Congress chief Mamata Banerjee was asked categorically whether she is now looking for a larger national role for herself beyond West Bengal? Watch this video to know what Mamata Banerjee replied.