उत्तर प्रदेश के सियासत में अब जासूसी कांड नए अवतार में एंट्री ले चुका है. पहले समाजवादी पार्टी (SP) के अध्यक्ष अखिलेश यादव की तरफ से फोन टैपिंग का आरोप लगाया गया. तो अब प्रियंका गांधी वाड्रा ने मोदी सरकार पर अपने बच्चों के Instagram आईडी को हैक करने का आरोप लगाया है. प्रियंका गांधी ने कहा कि फोन टैपिंग छोड़िए सरकार ने तो मेरे बच्चों का Instagram Account हैक कर लिया, लगता है सरकार के पास और कुछ काम नहीं है. प्रियंका के इन आरोपों के बाद IT मंत्रालय एक्शन में आ गया है और मामले की छानबीन कर रही है. देखें वीडियो.
After akhilesh yadav allegation of phone tapping now Priyanka Gandhi Vadra has accused the Modi government of hacking the Instagram ID of her children. Priyanka Gandhi said after phone tapping, the government has hacked my children's Instagram account, it seems the government has nothing else to do. Wtach.